मुंबई : टीवी इंडस्ट्री में अपनी एक्टिंग का लोहा मनवाने के बाद हिना खान अब बॉलीवुड की तरफ रुख करने के लिए बिल्कुल तैयार हैं. इस बीच हिना खान ने संस्कारी बहू वाली इमेज तोड़ फैंस को अपना बोल्ड अंदाज भी दिखा दिया है. वैसे तो हिना खान पर हर आउटफिट बखूबी जंचता है, लेकिन अगर बात ट्रेडिशनल की हो तो उनका कोई तोड़ नहीं है. हाल ही में हिना खान ने अपने इंस्टाग्राम पर नए फोटोशूट की तस्वीरें शेयर की थीं. जिसमें वो नीली शिफॉन मैटेलिक साड़ी पहने हुए दिखाई दी थीं. साड़ी में भी हिना का काफी ग्लैमरस अवतार देखने को मिला.
फोटो में हिना खान इंडो-वेस्टर्न लुक से प्रेरित रॉयल ब्लू कलर की साड़ी में दिखाई दे रही हैं. इस साड़ी की खासियत ये है कि प्री-ड्रेप्ड पैटर्न में है ये. वैसे तो साड़ी दिखने में काफी प्लेन है, लेकिन इसके स्टाइल को इसका मैटेलिक पल्लू और बढ़ा रहा है. इस साड़ी में वर्टिकल पैटर्न के प्लीट्स हैं. जिसमें हिना खान अपना फिगर फ्लॉन्ट करती हुई दिखाई दे रही हैं. वहीं वेस्टलाइन पर पत्तियों की डिजाइन वाला मैटेलिक पल्लू है, जिसने सबका ध्यान अपनी तरफ खींच लिया है.
इस साड़ी के संग हिना ने मैटेलिक क्रॉप ब्लाउज पहन रखा है, जो एकदम परफेक्ट लग रहा है. ये ब्लाउज स्वीटहार्ट नेकलाइन वाला है, जिसमें मैचिंग बीड्स लगे हैं. बता दें अमित अग्रवाल ने इस साड़ी को डिजाइन किया है. इस साड़ी की कीमत सुन आपके होश उड़ जाएंगे. जी हां इस साड़ी की कीमत डिजाइनर की साइट पर 1,75,000 रुपए बताई गई. हालांकि इस साड़ी को पहन हिना खान ने इसकी कीमत और भी ज्यादा बढ़ा दी है.