पटना : पार्टियों की ओर से दूसरे चरण के साथ अब तीसरे चरण के भी सिंबल दिए जा रहे हैं. इसी क्रम में RJD नेता तेजस्वी यादव ने अपनी पार्टी की ओर से देर रात 34 दावेदारों को सिंबल दिए. JDU से आए पूर्व मंत्री रमई राम को बोचहां से प्रत्याशी बनाया गया है. वहीं, राजद सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव के करीबी भोला यादव का क्षेत्र बदलकर बहादुरपुर की जगह हायाघाट से टिकट दिया है. पूर्व सांसद आनंद मोहन की पत्नी लवली आनंद को सहरसा से टिकट मिला है. बता दें कि वह सुपौल से टिकट चाह रही थीं, लेकिन इस सीट पर कांग्रेस के दावे के चलते लवली आनंद को यहां से टिकट नहीं दिया जा सका.
अब खबर यह है कि राजद के बाहुबली नेता मोहम्मद शहाबुद्दीन की पत्नी हिना शहाब विधानसभा चुनाव लडऩे के लिए तैयार नहीं हैं. यही वजह रही कि हिना ने अपने करीबी हरिशंकर यादव की दावेदारी पर ही मुहर लगा दी.
इन प्रत्याशियों को राजद से मिला सिंबल
बोचहां-रमई राम
कुढनी- अनिल सहनी
मोरवा-रणवविजय साहू
सरायरंजन-अरविंद कुमार सहनी
बेलसंड-संजय कुमार गुप्ता
रघुनाथपुर-हरिशंकर यादव
गोरिया कोठी-नूतन वर्मा
गरखा-सुरेंद्र राम
बिहपुर-बुलो मंडल
नरपतगंज-अनिल कुमार यादव
रानीगंज-अविनाश मंगलम ऋषिदेव
जोकीहाट-सरफराज आलम
सिकटी-शत्रुघ्न प्रसाद सुमन
ठाकुरगंज-सऊद असरार नदवी
बायसी-अब्दुस सुभान
बनमनखी-उपेंद्र ततमा
मधेपुरा-प्रो. चंद्रशेखर
सहरसा-लवली आनंद
महिषी-डॉ. गौतम कृष्ण
गायघाट-निरंजन राय
हायाघाट-भोला यादव
लौरिया-शंभु तिवारी
नरकटिया-डॉ. शमीम अहमद
मोतिहारी-ओमप्रकाश सहनी
ढाका-फैसल रहमान
परिहार-रितु जायसवाल
सुरसंड-अबू दोजाना
बाजपट्टी-मुकेश कुमार यादव
लौकहा- भरत मंडल
निर्मली-यदुवंश यादव
पिपरा-विश्वमोहन मंडल
त्रिवेणीगंज-संतोष सरदार
छातापुर-विपिन कुमार अभी पेंडिंग में है