कोरोना महामारी में सुल्तानगंज विधानसभा में लगातार 15 मार्च से राष्ट्रीय लोक समता पार्टी के युवा प्रदेश अध्यक्ष एवं सुल्तानगंज विधानसभा के पूर्व प्रत्याशी हिमांशु पटेल आम जन के लिए वरदान साबित हो रहे हैं.
हिमांशु पटेल के द्वारा गंगनिया, कमरगंज, आशियाचक, भीरखुद, कटहरा, मीरहट्टी, किशनपुर इंग्लिश पेन, अकबरनगर, खेरहिया, करहरिया बाथ और शाहकुंड प्रखंड के बेलथू, मस्तलिट्टी, फुलवरिया, भूलने पचरुखी, शाहकुंड बाजार, बरियारपुर दासपुर में गरीब और असहाय व्यक्तियों के बीच लगातार खाद्य सामग्री जैसे चावल दाल आलू मोड़ी चूड़ा दालमोठ का वितरण किया जा रहा है.

हिमांशु पटेल का कहना है कि सुल्तानगंज विधानसभा में कोई भी गरीब और असहाय व्यक्ति भूखा ना रहे जिसके कारण हमलोग जनसेवा में लगे हुए हैं. हिमांशु पटेल ने सुल्तानगंज विधानसभा के सभी पंचायतों में लोगों के बीच 15 मार्च से ही मास्क, सैनिटाइजर, डिटॉल साबुन और ग्लव्स का वितरण शुरू कर दिया था. पिछले कई दिनों से हिमांशु लोगों को कोरोना जैसी महामारी से बचाव के लिए जागरूक कर रहे है और सुल्तानगंज विधानसभा के तमाम पंचायतों में सैनिटाइजिंग का कार्य करवा रहे हैं. इस काम में सुल्तानगंज प्रखंड अध्यक्ष मिथिलेश चंद्रवंशी भी उनका साथ दे रहे हैं.