द एचडी न्यूज डेस्क : बिहार विद्यालय परीक्षा समिति (BSEB) ने मैट्रिक परीक्षा 2020 का रिजल्ट जारी कर दिया है. बिहार के शिक्षा मंत्री कृष्णनंदन वर्मा और बीएसईबी के अध्यक्ष आनंद किशोर ने आज रिजल्ट जारी किया. 80.59 प्रतिशत छात्र मैट्रिक परीक्षा में सफल हुए हैं. दोपहर 12:30 बजे रिजल्ट जारी हुआ. बिहार में कुल 12 लाख 4 हजार 30 परीक्षार्थी मैट्रिक में सफल हुए. 6 लाख 13 हजार 484 छात्र सफल हुए जबकि 5 लाख 90 हजार 545 छात्राएं सफल हुई.
जानकारी के मुताबिक हिमांशु राज ने बिहार मैट्रिक के एक्जाम में टॉप किया है. हिमांशु ने 96.02 फीसदी नंबर के साथ बिहार में टॉप किया है. हिमांशु ने 500 अंक में 481 अंक प्राप्त किए हैं. जबकि समस्तीपुर का दुर्गेश कुमार सेकेंड टॉपर बना है. हिमांशु राज रोहतास के नटवार के रहने वाले हैं. बिहार टॉपर ने द एचडी न्यूज से खास बातचीत भी की. हिमांशु के माता-पिता ने भी द एचडी न्यूज से खास बातचीत की.
टॉप 10 में बनाई जगह
- हिमांशु राज (481)
- दुर्गेश कुमार (480)
- शुभम कुमार (478)
- राजवीर (478)
- जूली कुमारी (478)
- सन्नू कुमार (477)
- मुन्ना कुमार (477)
- नवनीत कुमार (477)
- रंजीत कुमार गुप्ता (476)
- अंकित राज (475)