पटना:
गुरुवार की देर रात एनएच 139 पर सैदाबाद चौक के पास तेज गति से आ रही हाइवा ने खड़े खराब ट्रक को पीछे से टक्कर मार दी. इस भीषण हादसे में ट्रक चालक सहित पांच लोगों की घटनास्थल पर ही मौत हो गयी. बताया जा रहा है कि रानी तालाब के सैदाबाद चौक के पास देर रात करीब 10.30 बजे एक ट्रक खराब हो गया था. चालक और तीनों मेकेनिक ट्रक को जैक पर खड़ा कर अंदर घुस कर गियर बॉक्स निकाल ही रहे थे कि इसी दौरान पीछे से आ रहे एक हाइवा ने खड़े ट्रक में जोरदार ठोकर मार दी.
गहलोत पुलिस बल के साथ पहुंचे और पांच शवों को प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र बिक्रम भेजा. मृतकों में ट्रक चालक की पहचान सीतामढ़ी के जगदीश्वर दास और डोरवा गांव निवासी सुखदेव यादव के पुत्र पान दुकानदार अजीत कुमार (35 वर्ष) के रूप में की गयी है. सूचना मिलते ही मौके पर पहुची पुलिस ने पांचों का शव बरामद कर पोस्टमार्टम के लिए भेजा. दुर्घटनाग्रस्त पर दोनों ट्रकों को हटाने के लिए क्रेन की मदद ली जा रही है