पटना : राजधानी पटना में बीच सड़क पर लड़की का हाईवोल्टेज ड्रामा देखने को मिला. जिसमें युवती ने युवक की बीच सड़क पर जमकर धुनाई कर दी. दरअसल, शुक्रवार को पटना के साइबर सेल में कार्यरत एक महिला सिपाही ने एक युवक पर छेड़खानी का आरोप लगाया है. जिसके बाद आस-पास के लोगों और उसने उसकी पिटाई कर दी है. बीच सड़क पर हुए इस ड्रामे को देखने को लिए लोगों की भारी भीड़ जमा हो गई.
मिली जानकारी के मुताबिक युवक जहानाबाद जिले का रहने वाला है. वह आज पटना के कोतवाली थाना क्षेत्र के पटना उच्च न्यायालय के नजदीक से अपनी भगिनी को स्कूल से लेकर लौट रहा था. इसी दौरान इस युवक पर पटना के साइबर सेल में कार्यरत एक महिला सिपाही ने छेड़खानी का आरोप लगाया है.
युवती ने आरोप लगाते हुए कहा कि युवक ने उसके साथ छेड़खानी की है. जिसके बाद आस पास के लोगों और उसने उसकी पिटाई कर दी है. हालांकि इस मामले में आरोपित युवक ने युवती के साथ छेडख़ानी के आरोप से साफ इंकार किया है.
पुलिस आरोपित युवक को कोतवाली थाना ले आई है. जहां उससे इस मामले पर पूछताछ की जा रही है. युवक बार-बार खुद को निर्दोष बताते हुए यह जानकारी दी है कि वह अपने भांजी के स्कूल से छुट्टी होने के बाद उसे लेने हाई कोर्ट स्थित माउंट कार्मेल स्कूल पहुंचा था. इसी दौरान उसकी स्कूटी की टक्कर एक युवती से हो गई और इसी दौरान मौके पर मौजूद पटना पुलिस के साइबर सेल में कार्यरत महिला सुरभि ने उसके ऊपर छेड़खानी का आरोप लगाया है. फिलहाल पुलिस इस पूरे मामले की जांच कर आगे की कार्रवाई में जुट गई है.
संजय कुमार की रिपोर्ट