द एचडी न्यूज डेस्क : पटना के डाकबंगला चौराहे पर अचानक पुलिस के सामने घंटों हाई वोल्टेज ड्रामा चला है. दरअसल, समस्तीपुर सरायरंजन की रहने वाली युवती और युवक अचानक राजधानी पटना के डाकबंगला चौराहा पहुंच गए जहां लड़की के परिजनों ने दोनों को धर लिया और हंगामा शुरू कर दिया. इस बीच वहां तैनात पुलिसकर्मियों ने माजरे को समझने का प्रयास किया. जिसमें बताया गया कि दोनों युवक और युवती पांच सालों से प्रेम संबंध में है.
दरअसल, आज शनिवार के दिन समस्तीपुर से अचानक परिवार से छिप छिपाकर पटना भाग कर आ गए. जिसका पता लगाते युवती के परिजन भी पीछे से पटना पहुंचे और डाकबंगला चौराहे पर दोनों प्रेमी जोड़े को रंगे हाथों धर लिया. इस बीच डाकबंगला चौराहे पर काफी देर तक रामनावमी की तैयारियों के बीच प्रेमी जोड़े और उसके परिजनों के बीच हाई वोल्टेज ड्रामा देखने को मिला है. आनन-फानन में वहां मौजूद पुलिसकर्मियों ने सभी को कोतवाली थाना ले गई. जहां चौकाने वाला वाकया सामने आया है.
आपको बता दें कि प्यार में जीने मारने की कसम खाने वाले प्रेम को थाने में ही दम तोड़ते देखा गया है. युवती अपने पिता के साथ वापस लौटने को तैयार हो गई. ऐसे में प्रेमी युवक पिंटू झा वाबजूद इसके अपनी प्रेमिका से ही शादी रचाने की जिद पर अड़ा दिख रहा था. फिलहाल पुलिस ने युवती को उसके परिजनों के हवाले कर दिया है. इधर, प्रेमी में धोखा युवक पिंटू झा के परिवार को पुलिस ने पटना बुलाया गया है.
अन्नु प्रकाश की रिपोर्ट