द एचडी न्यूज डेस्क : राजधानी पटना के मीठापुर रेलवे ओवरब्रिज से एक बड़ी खबर सामने आई है. जहां सैकड़ों लोग अचानक से बेघर हो गए. यहां सुबह से ही हाईवोल्टेज ड्रामा देखने को मिल रहा है. बता दें कि ओवरब्रिज निर्माण के लिए लगभग 50 मकान तोड़े जा रहे हैं. जिसको लेकर आज सुबह से ही बुलडोजर से आसपास के कई मकानों को तोड़ दिया गया है, लोग बेघर हो गए हैं. लोग काफी मायूस है. चीख और चिल्ला रहे है.
लोगों का कहना है कि सरकार से कम से कम दो दिनों की मोहल्लत दे देती. लोग काफी परेशानियों में नजर आ रहे हैं. स्थानीय लोगों से बातचीत करने पर लोगों ने बताया कि आज अचानक से हम लोगों का आशियाना उजाड़ा जा रहा है. हमलोग अपने सामान लेकर कहां जाएं. हमलोग तो बेकार हो गए, सालों से यहां रह रहे थे. अब अचानक से सरकार कह रही है कि अपना सामान लेकर कहीं दूसरे जगह चले जाओ. अब हमलोग कहां जाएं. हमारे पास न रहने का ठिकाना है ना ही सोने के लिए छत है. अब इतना सारा सामान लेकर हमलोग सड़क पर आ गए हैं.
वहीं कुछ महिलाओं ने खूब आक्रोश दिखायी. महिलाओंने कहा कि हमें मजबूर किया गया. उनकी भी एक ना चली. महिलाओं का कहना है कि अब हमारा और बच्चों का क्या होगा. वहा मौजूद कई लोगों ने तो बताया कि सरकार की तरफ से अभी तो किसी प्रकार का मुआवजा भी नहीं दिया गया है.
अन्नु प्रकाश की रिपोर्ट