द एचडी न्यूज डेस्क : राजधानी पटना से एक अजीबोगरीब खबर सामने आ रही है. पटना के गर्दनीबाग महिला थाने में सोमवार को करीब तीन घंटे तक हाईवोल्टेज ड्रामा चला. थाना परिसर के साथ-साथ बाहर भी जमकर बवाल हुआ. सह थाना प्रभारी कुमारी अंचला के समझाने के बाद भी महिला ने एक नहीं सुनी और शोर मचाती रही. इसी कारण थाने में काफी भीड़ जमा हो गई. वहीं थाने के बाहर में लड़की की मां गाड़ी के सामने आकर जान देने की कोशिश करने लगी.
आपको बता दें कि मामला कोर्ट मैरिज कर चुकी प्रेमी युगल का है. प्रेमिका अपने प्रेमी के साथ ससुराल जाने लगी. तब युवती की मां बेटी के प्रेमी के कार के नीचे लेट गई. ड्रामा इतना ज्यादा हो गया कि महिला थाने की पुलिस को गर्दनीबाग थाने की पुलिस की मदद लेनी पड़ी. पुलिस ने किसी तरह की युवती के घरवालों को समझाया और प्रेमिका को प्रेमी के साथ जाने दिया.
दरअसल, मधुबनी के रहने वाले युवक और पटना के पंजाबी कॉलोनी की रहने वाली युवती ने दिसंबर 2020 में प्रेम विवाह कर लिया. इसके बाद युवती प्रेमी के साथ हरियाणा में रहने लगी. युवक हरियाणा में ही काम करता है. कुछ महीने बाद युवती के घर वाले उसे पटना लेकर आ गए. दिसंबर 2021 में युवक पटना आया और चला गया. युवती की मां ने महिला थाने में युवक के खिलाफ एफआईआर दर्ज करा दिया था. जिसका सोमवार को काउंसलिंग था.
अन्नु प्रकाश की रिपोर्ट