PATNA: इस वक्त की बड़ी खबर राजधानी पटना से आ रही है जहां अटल पथ पर तेज रफ्तारी एक गाड़ी ने एक जान ले ली। अटल पथ को पार कर रहा युवक कहां जा रहा था और कहां का रहने वाला है, इसकी पहचान नहीं हो पाई है। मगर स्थानीय लोगों की माने तो तेज रफ्तार फोर व्हीलर ने बीच सड़क से पार कर रहे युवक को रौंदते हुए युवक को मौके पर ही घायल कर दिया। जिसके शरीर से बहुत खून बह गया। बाद में उसे मृत बताया गया। फिलहाल दूसरी गाड़ी की मदद से पीएमसीएच भेजा गया है।
कुछ और लोगों ने इस घटना पर अपनी प्रतिक्रिया देते हुए बताया कि राजधानी पटना के अटल पथ पर तेज रफ्तार से आती हुई एक गाड़ी ने ले ली युवक की जान। राजधानी पटना में यह सुबह से दूसरा रोड हादसा है जिसमें जान गई है।
पटना के अटल पथ पर एक पैदल चल रहे युवक के ऊपर गाड़ी रौंदते हुए चली गई, जिसके पश्चात मौके पर ही उसी युवक की मौत हो चुकी थी, यह पुष्टि नहीं हो पाई है की युवक कहां का है एवं क्या नाम है। आनन-फानन में युवक को पटना के पीएमसीएच अस्पताल में भेजा गया है। मौके पर पहुंची पुलिस मामले की जांच में जुट गई है।
पटना से अजय कुमार की रिपोर्ट