मुंगेर : जिले में तेज रफ्तार का कहर जारी है. एक गिट्टी लदे ट्रक ने बड़ी बेरहमी से एक बच्ची को कुचला जिसकी मौके पर ही मौत हो गई. ट्रक चालक ट्रक को लेकर फरार हो गया. जिला में हवेली खड़गपुर थाना क्षेत्र के चांदवाली स्थान के पास छोटी मधुबन दरियापुर निवासी भगवान मुर्मू की 12 वर्ष पुत्री सोनी कुमारी चांद वाली स्थान के पास घर जाने के लिए गांव की ही एक महिला के साथ सड़क पर कर रही थी. तभी गिट्टी से लदा एक तेज रफ्तार ट्रक ने बच्ची को रौंद डाला. जिससे बच्ची की घटनास्थल पर ही मौत हो गई और घटनास्थल से ट्रक चालक ट्रक लेकर फरार हो गया.
इधर, स्थानीय लोगों ने तुरंत इस घटना की जानकारी हवेली खड़गपुर थाना की पुलिस को दिया. पुलिस के द्वारा थोड़ी देर से आने से ग्रामीण उग्र हो गए. लगभग दर्जनों से अधिक आते-जाते वाहनो के साथ तोड़फोड़ कर दिया. साथ ही स्थानीय लोगों ने जमकर उपद्रव मचया और अपनी मांगों को लेकर घंटों सड़क जाम रखा. बाद में वरीय पदाधिकारियों के समझाने के बाद सड़क जाम हटाया. ट्रक लेकर भाग रहे ट्रक चालक को शयामपुर पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है.
मो. इम्तयाज खान की रिपोर्ट