द एचडी न्यूज डेस्क : राजधानी पटना से एक बड़ी खबर आ रही है. पटना के कंकड़बाग थाना क्षेत्र के चिरैयाटांड़ पुल पर तेज रफ्तार से आ रही बस ने एक स्टूडेंट की जान ले ली है. मृतक युवक दीघा इलाके का रहने वाला बताया गया है.
घटना की जानकारी देते हुए उसके दोस्त और प्रत्यक्षदर्शी ने बताया कि घर से निकले एवं अपने दोस्त रवि के घर नए साल की शुभकामनाएं देने निकले थे. तभी तेज रफ्तार बस की चपेट में आने के कारण उसके दोस्त की मौत हो गई. फिलहाल इस घटना को अंजाम देने वाले बस को यातायात पुलिस ने अपने कब्जे में ले लिया है. हालांकि घटना को अंजाम देने के बाद बस चालक फरार हो गया है.
अन्नु प्रकाश की रिपोर्ट