द एचडी न्यूज डेस्क : बिहार के जहानाबाद से एक बड़ी खबर आ रही है. जहानाबाद-अरवल मुख्य मार्ग पर परस बीघा थाना क्षेत्र के गोडिहा गांव के पास दो मोटरसाइकिल सवार में आमने-सामने जोरदार टक्कर हुई. जिसमें दो लोगों की मौत हो गई. जबकि कुछ लोग घायल बताये जा रहे हैं. मिली जानकारी के मुताबिक पुलिस मौके पर पहुंचकर मामले की छानबीन में जुट गई है.
जहानाबाद जिले के एनएच-110 अरवल-जहानाबाद सड़क पर गोडीहा गांव के समीप दो मोटरसाइकिल की आमने-सामने हुई टक्कर जिसमें दो व्यक्ति को घटनास्थल पर ही मौत हो गई. मृतक का नाम प्रमोद कुमार कुशवाहा जो जदयू जिला महासचिव के पुत्र बताया जाते हैं. दूसरे मृतक रामजतन राम गृह रक्षक के पद पर अरवल में पदस्थापित हैं. इनका घर सरैया कुर्था बताया जाता है. ज्ञात हो कि प्रमोद कुमार जो कसई निवासी इनके दादी की मौत हो गई थी. उसी को सामान लेने के लिए को जहानाबाद आ रहे थे.
वहीं दूसरी ओर रामजतन राम उनकी बच्ची की तबीयत खराब थी उसी को देखकर वह जहानाबाद की ओर से जहां अरवल जा रहे थे. दोनों तेज रफ्तार से विपरीत दिशा से आते गोडीहा गांव के समीप दोनों की टक्कर हो गई और दोनों व्यक्ति घटनास्थल पर ही मौत हो गया. इसकी सूचना कुछ लोगों द्वारा पुलिस को दी गई मौके पर पुलिस पहुंचकर लोगों को परिवार की सूचना दी गई. मौके पर परिवार भी पहुंच गए. पुलिस दोनों शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम हेतु जहानाबाद भेजने की कोशिश में लगी हुई है.
मुजफ्फर इमाम की रिपोर्ट