रांची : झारखंड हाइकोर्ट से बीजेपी विधायक दल के नेता बाबूलाल मरांडी को बड़ी राहत मिली है. हाइकोर्ट ने बाबूलाल के खिलाफ स्पीकर की ओर से चलाई जा रही कार्यवाही पर रोक लगा दी है. इससे पहले बुधवार को झारखंड हाईकोर्ट ने सभी पक्षों को सुनने के बाद अपना फैसला सुनाने के लिए गुरूवार की तारीख तय की थी. उम्मीद है कि हाइकोर्ट के इस फैसले के खिलाफ विधानसभा सुप्रीम कोर्ट का दरवाजा खटखटा सकता है. इस बीच स्पीकर रवींद्र नाथ महतो ने कहा कि हाइकोर्ट के उन्हें फैसले की जानकारी नहीं और इस मामले की सुनवाई होगी.

विधानसभा के न्यायाधिकरण में दसवीं अनुसूची पर चल रही सुनवाई गुरूवार को 12 बजे का वक्त पहले से ही तय था. विधानसभा स्पीकर रवींद्रनाथ महतो ने बताया कि हाईकोर्ट के फैसले के बारे में उन्हें कोई जानकारी नहीं है. साथ ही कहा कि विधानसभा न्यायाधिकरण में जो पहले से तय था, वो होगा. फैसले की जानकारी मिलने के बाद मामले पर विचार-विमर्श किया जाएगा.

गौरी रानी की रिपोर्ट