खगड़िया: गुरुवार को कैबिनेट सचिव द्वारा केंद्र की गरीब कल्याण रोजगार अभियान के क्रियान्वयन के संबंध में बैठक आयोजित की गई। बैठक में विडियो कॉन्फ़्रेंसिंग के माध्यम से बिहार के मुख्य सचिव,बिहार के मुख्य सचिव,जिलाधिकारी खगड़िया श्री आलोक रंजन घोष, बिहार के चयनित सभी अन्य 32 जिलों के जिलाधिकारी तथा अन्य राज्यों के जिलाधिकारी भी शामिल हुए। बैठक में शामिल जिलाधिकारियों द्वारा अपने अपने जिले में इस योजना के सफलतापूर्वक क्रियान्वयन के संबंध में अपनी कार्ययोजनाओं की प्रस्तुति दी गयी। कैबिनेट सचिव द्वारा सभी जिलाधिकारियों को निदेशित किया गया कि सभी लाभुकों को इस योजना का लाभ मिले इसके लिए जिला स्तर पर आवश्यक कदम उठाए जाएं, साथ ही योजना के कार्यान्वयन के लिए जिला स्तरीय कमिटी का गठन किया जाए।