द एचडी न्यूज डेस्क : बिहार में मॉनसून ब्रेक होने अब बस कुछ दिन समय बाकी है. ऐसे में बिहार के लिए सबसे बड़ा चैलेंज है जलजमाव से बचना. लेकिन क्या इस बार बिहार बिहार नहीं डूबेगा. इन बातों से बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार चिंतित दिखाई दे रहे हैं. नीतीश कुमार ने इसको लेकर आज हाई लेवल मीटिंग की है.
सीएम नीतीश कुमार बाढ़ पूर्व की तैयारियों को लेकर अधिकारियों के साथ बैठक कर रहे हैं. उन्होंने बाढ़ पूर्व समीक्षा को लेकर संबंधित विभाग के अधिकारियों के साथ साथ जिलों के डीएम और एसपी के साथ मीटिंग कर रहे हैं.
नीतीश कुमार वीसी के जरिए यह मीटिंग कर रहे हैं और बाढ़ पूर्व तैयारियों को लेकर जो निर्देश सरकार की तरफ से दिए गए हैं उसको लेकर क्या तैयारी की गई है उसकी समीक्षा की जा रही है.
आपको ज्ञात होगा की पिछले दिनों सीएम नीतीश कुमार ने कोरोना काल के दौरान हाई लेवल मीटिंग की थी. जिसमें उन्होंने जिलों से डीएम-एसपी से वहां का हाल जाना था. उन्होंने अलग-अलग जिलों के क्वारंटाइन सेंटर में रहने वाले प्रवासियों से भी बातचीत की थी. और उनसे वहां मिल रही व्यवस्था के बारे में पूछताछ की थी.