रांची : दिवगंत जज उत्तम आनंद मामले में झारखंड हाईकोर्ट में सुनवाई हुई. चीफ जस्टिस डॉ. रविरंजन एवं जस्टिस एसएन प्रसाद की खंडपीठ ने सुनवाई की. पिछले सुनवाई के आदेश के अनुसार गृह सचिव एवं एफएसएल निदेशक वीडियो कांफ्रेंसिंग के माध्यम से उपस्थित रहे.
गृह सचिव ने अदालत को दी जानकारी देते हुए कहा कि एफएसएल लैब के सुदृढ़ीकरण को लेकर निविदा प्रक्रिया पूरी कर ली गई है जल्द ही इसे शुरू कर लिया जाएगा. वहीं अदालत ने आरोपी लखन वर्मा एवं राहुल वर्मा को नारको टेस्ट के लिए ट्रेन पर ले जाने पर आपत्ति जताई. अदालत ने कहा कि दोनों इस केस के लिए महत्वपूर्ण है. इनकी सुरक्षा कड़ी करने के साथ-साथ सेवा विमान से वापस लाने का निर्देश दिया है.
गौरी रानी की रिपोर्ट