JHARKHAND – हेमंत सोरेन से जुड़े ऑफिस ऑफ प्रॉफिट मामले का सीलबंद लिफाफा जैसे ही राज भवन पहुंचा वैसे ही झारखंड की सियासत में तुफान सा मचा हुआ है। आज झारखंड की राजनीति के लिए बेहद ही अहम दिन है। आज पूरी संभावना है कि राज्यपाल रमेश बैस इस बात का ऐलान कर सकते हैं कि उस सीलबंद लिफाफे में आखिर क्या है। सबकी नजर आज भी पूरे दिन राजभवन पर ही टिकी रहने वाली है। कल से ही कई तरह के अटकलें लगाई जा रही है। लेकिन इन सारी कयासों का पटाक्षेप तभी होगा जब राज्यपाल उस लिफाफे को खोलेंगे।
कांग्रेस पार्टी पूरी तरह से से हेमंत सोरेन के साथ खड़ी है
वहीं हेमंत सोरेन की सदस्यता पर राज्यपाल का फैसला आने से पहले आज सुबह 11 बजे से यूपीए विधायक दल की बैठक बुलाई गई है। इससे पहले सभी झामुमो विधायकों और सांसदों को बुलाया गया। झारखंड के सीएम हेमंत सोरेन ने राज्य में हालिया राजनीतिक घटनाक्रम के बीच आज रांची में अपने आवास पर यूपीए विधायकों की बैठक बुलाई है। झारखंड मुक्ति मोर्चा विधायकों के सीएम हाउस पहुंचने का सिलसिला शुरू हो गया है। विधायक दिनेश विलियम मरांडी और समीर मोहंती समेत कई मंत्री और विधायक सीएम हाउस पहुंच रहें हैं।
JMM और कांग्रेस विधायकों को छत्तीसगढ़ भेजे जाने की चर्चा
झारखंड प्रदेश कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष राजेश ठाकुर ने कहा है कि जेएमएम कांग्रेस विधायकों को अभी झारखंड से कहीं बाहर ले जाने पर कोई चर्चा नहीं हो रही है। उन्होंने दावा किया कि हेमंत सोरेन के नेतृत्व में यूपीए गठबंधन सरकार पूरी तरह से स्थिर है। सीएम हाउस पहुंचे राजेश ठाकुर ने कहा कि बैठक में सभी रणनीतियों पर विचार विमर्श किया जाएगा। इधर झारखंड मुक्ति मोर्चा और कांग्रेस विधायकों को छत्तीसगढ़ भेजे जाने की चर्चा शुरू हो गई है। वहीं स्वास्थ्य मंत्री बन्ना गुप्ता सीएम हाउस पहुंचे, कहा कि कांग्रेस पार्टी पूरी तरह से से हेमंत सोरेन के साथ खड़ी है और पार्टी हाईकमान का जो भी निर्देश होगा उसका अक्षरश: पालन किया जाएगा।
भाजपा के कई विधायक JMM के संपर्क में
वहीं झारखंड मुक्ति मोर्चा के लिए समिति के सदस्य सुप्रियो भट्टाचार्य ने दावा किया है कि राज्य में हेमंत सोरेन के नेतृत्व वाली गठबंधन सरकार पूरी तरह से सुरक्षित है। उन्होंने यह भी दावा किया कि भाजपा के कई विधायक भी उनके साथ आने के लिए संपर्क में है।
झारखण्ड से गौरी रानी की रिपोर्ट