RANCHI: आज (10 अगस्त) मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन का जन्मदिन है। इस अवसर पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन को उनके जन्मदिन पर हार्दिक बधाई और शुभकामनाएं दी है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने सीएम हेमंत को ट्वीट कर बर्थडे विश किया है और उन्होनें लिखा कि ‘झारखंड के मुख्यमंत्री श्री हेमन्त सोरेन जी को जन्मदिन की हार्दिक शुभकामनाएं। उनके लंबे और स्वस्थ जीवन के लिए प्रार्थना करता हूं’
मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन आज 48वां साल के हो गए हैं। इधर, भाजपा प्रदेश अध्यक्ष बाबूलाल मंराडी ने भी मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन को ट्वीट कर जन्मदिन की बधाई दी है। उन्होनें ट्विटर पर लिखा है कि ‘झारखंड के मुख्यमंत्री श्री हेमंत सोरेन जी को जन्म दिवस की हार्दिक बधाई एवं शुभकामनाएं। बाबा बैद्यनाथ से आपके उत्तम स्वास्थ्य एवं दीर्घायु जीवन की मंगल कामना करता हूं।’
रांची से गौरी रानी की रिपोर्ट