रांची : झारखंड के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने केंद्र सरकार से देवघर एयरपोर्ट का नाम बाबा बैद्यनाथ एयरपोर्ट रखने की मांग की है. उन्होंने केंद्रीय नागरिक उड्डयन मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया को इस संबंध में पत्र लिखा है. हेमंत सोरेन ने कहा है कि देवघर में लगभग 850 करोड़ रुपए की लागत एयरपोर्ट बना है. इसमें 600 करोड़ रुपए झारखंड सरकार का अंशदान है.
इसलिए वह केंद्रीय केंद्रीय नागरिक उड्डयन मंत्री से इस एयरपोर्ट का नाम ‘बाबा बैद्यनाथ’ एयरपोर्ट रखने का आग्रह करते हैं. हेमंत सोरेन ने लिखा है कि देवघर में बाबा बैद्यानाथ का दर्शन करने के लिए हर साल आने वाले लाखों श्रद्धालुओं को इस एयरपोर्ट का फायदा मिलेगा.
गौरी रानी की रिपोर्ट