द एचडी न्यूज डेस्क : झारखंड से एक बड़ी खबर आ रही है. हेमंत सरकार ने एक बड़ा फैसला लिया है. सीएम हेमंत सोरेन ने ट्वीट कर इसकी जानकारी दी. उन्होंने ट्वीट कर कहा कि साथियों, आज कोटा, राजस्थान से हमारे राज्य के छात्रों को लेकर दो स्पेशल ट्रेन झारखण्ड के लिए रवाना होगी. इस मदद के लिए मैं केंद्र सरकार एवं राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत को समस्त झारखण्डवासियों की तरफ़ से धन्यवाद देता हूं.
आपको बता दें कि राज्य में कोरोना संक्रमण के लगातार मामले मिल रहे हैं. गुरुवार को भी इसके चार नए मरीज मिले. सबसे चिंता की बात यह है कि रिम्स के माइक्रोबायोलॉजी विभाग में कोरोना की जांच करनेवाला लैब तकनीशियन भी कोरोना की चपेट में आ गया है. वहीं, गोड्डा में इसका पहला मरीज मिला. अब राज्य में कोरोना मरीजों की संख्या बढ़कर 111 हो गई है.