रांची : आज झारखंड सरकार का बजट पेश किया जा रहा है. बजट पेश किए जाने से पूर्व विधानसभा के अंदर और बाहर भाजपा विधायकों ने प्रदर्शन और हंगामा किया. भाजपा विधायक वेल में भी हंगामा करने लगे. इससे पूर्व वित्त मंत्री रामेश्वर उरांव ने राज्यपाल द्रौपदी मुर्मू से शिष्टाचार मुलाकात की. विधानसभा में वित्त मंत्री मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन से मिले और बजट की कॉपी सौंपी.
उम्मीद जताया जा रहा है कि यह बजट राज्य की आम जनता की आशाओं पर खरा उतरेगा
राज्य में माइनिंग कॉरिडोर का निर्माण होगा. लघु ग्रामीण योजना के तहत हर घर में पानी पहुंचाने की योजना है. गिरिडीह, धनबाद व देवघर में रिंग रोड बनेंगे. 24 नगर निकायों में सॉलिड वेस्ट मैनेजमेंट की योजना है. मुख्यमंत्री स्वच्छ विद्यालय पुरस्कार योजना शुरू की जाएगी. असंगठित क्षेत्र के मजदूरों के लिए पांच योजनाएं शुरू की जाएंगी. बिजली उत्पादन में झारखंड आत्मनिर्भर बनेगा. शहीदों के जन्म स्थल आदर्श ग्राम बनेंगे. 2021-22 में 69 एकलव्य विद्यालय बनाए जाएंगे.
झारखंड सरकार ने कहा कि हर घर पानी मिलेगा. आदिवासी छात्रों के लिए छात्रवृत्ति योजना शुरू की गई है. आओ पढ़ें और खूब पढ़ें पर सरकार का जोर है. ज्ञान सेतु और ज्ञानोदय योजना शुरू हो रही है. 2021-22 में तीन हजार नए आवास बनेंगे. विकास कार्य में सभी की सहभागिता सुनिश्चित की जाएगी. वित्तीय वर्ष 2021-22 में राजकोषीय घाटा 10210.87 करोड़ रुपए होने का अनुमान है, जो अगले वित्तीय वर्ष की अनुमानित जीएसडीपी का 2.83 प्रतिशत होगा. चालू वित्त वर्ष में जीडीपी में 6.9 प्रतिशत की गिरावट का अनुमान है. अगले वित्तीय वर्ष में अर्थव्यवस्था की गाड़ी पटरी पर आने का अनुमान है. 9.5 प्रतिशत की विकास दर अनुमानित की गई है.
वित्त मंत्री डॉ. रामेश्वर उरांव ने कहा कि मछुआरों को अनुदान पर नाव मिलेगा. राज्य को अपने कर राजस्व से 23265.42 करोड़, गैर कर राजस्व से 13500 करोड़, केंद्रीय सहायता से 17891.48 करोड़, केंद्रीकरण में राज्य की हिस्सेदारी के रूप में 22050.10 करोड़, लोक ऋण से 14500 करोड़ एवं उधार तथा अग्रिम की वसूली से करीब 70 करोड़ प्राप्त होने का अनुमान है. 91,277 करोड़ के बजट में राजस्व व्यय कर के लिए 75,755.01 करोड़ और पूंजीगत व्यय के लिए 15,521.99 करोड़ का प्रस्ताव है. बजट में सामान्य क्षेत्र के लिए 26,734.05 करोड़, सामाजिक क्षेत्र के लिए 33,625.72 करोड़ और आर्थिक प्रक्षेत्र के लिए 30,917.23 करोड़ का उपबंध किया गया है.
झारखंड कृषि ऋण माफी योजना लाई गई. इसके लिए 1200 करोड़ रुपए का प्रावधान किया गया है. पिछले साल से इस बार का बजट 4900 करोड़ रुपए ज्यावदा है. सिंचाई के लिए 45.83 करोड़ का प्रावधान किया गया है. सीटी बजाने के कारण सिंदरी के भाजपा विधायक इंद्रजीत महतो सदन से निकाले गए. 10200 करोड़ रुपए राजकोषीय घाटा होने का अनुमान है. कोरेाना वायरस संक्रमण के कारण झारखंड के विकास दर में गिरावट का अनुमान है.
उन्होंने आगे कहा कि मनरेगा मजदूरी में 31 रुपए की वृद्धि होगी. कृषि क्षेत्र को बढ़ावा के लिए 18653 करोड़ रुपये आवंटित किया गया है. रोजगार के नए अवसर पैदा होंगे. ग्रामीण जीवन में समृद्धि लाना प्राथमिकता होगा. वित्तर मंत्री रामेश्वर उरांव ने बजट पेश करना शुरू कर दिया है. झारखंड का 91270 करोड़ का बजट होगा. भाजपा के विधायक वेल में बैठे हैं. इस पर स्पीकर ने आपत्ति जताई है. विरोध के बीच वित्त मंत्री रामेश्वर उरांव ने बजट भाषण आरंभ कर दिया है. वित्त मंत्री के समानांतर भाजपा विधायक नीलकंठ सिंह मुंडा भाषण दे रहे हैं.
बजट से पूर्व झारखंड विधानसभा में जोरदार हंगामा हो रहा है. हंगामा के कारण सदन को 12 बजे तक के लिए स्थंगित कर दिया गया है. दोपहर 12 बजे मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन की मौजूदगी में झारखंड विधानसभा में वित्त मंत्री रामेश्वर उरांव बजट पेश करेंगे. भाजपा विधायक नारे लिखे टी-शर्ट पहनकर सदन में आए. इसका विधायक प्रदीप यादव ने विरोध किया. भाजपा विधायक जय श्रीराम के नारे लगा रहे थे. सत्ता पक्ष के लोगों ने जय सरना के नारे लगाए. इसके बाद सदन को 12 बजे तक के लिए स्थगित कर दिया गया.
गौरी रानी की रिपोर्ट