द एचडी न्यूज डेस्क : भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) रांची महानगर द्वारा आज उपायुक्त रांची के आवासीय कार्यालय पहुंच ज्ञापन सौंपा गया. पेट्रोल और डीजल की कीमत को नियंत्रित करने के लिए केंद्र की पहल के बाद राज्य सरकार से पहल की मांग की गई.
आपको बता दें कि केंद्र सरकार की ओर से एक्साइज ड्यूटी घटाने के बाद भी हेमंत सरकार अपने राज्य में नहीं घटायी है. इसी को लेकर बीजेपी आज राजधानी में प्रदर्शन किया. इस मौके पर बीजेपी विधायक सीपी सिंह, कांके विधायक समरी लाल के अलावा कई नेता और कार्यकर्ता मौजूद थे. साथ ही सीएम हेमंत सोरेन और सरकार के खिलाफ मुर्दाबाद के नारे लगाए. दरअसल, केंद्र पेट्रोल पर पांच और डीजल पर 10 रुपए एक्साइज ड्यूटी घटायी है.
गौरी रानी की रिपोर्ट