द एचडी न्यूज डेस्क : कोरोना वायरस के संक्रमण के चलते पैदा हुए संकट के बीच बिहार सरकार ने कोटा समेत दूसरी जगहों पर फंसे राज्य के सभी छात्रों के लिए हेल्पलाइन नंबर- 0612-2294600 जारी किया है. इस नंबर पर छात्रों द्वारा जानकारी दर्ज कराने के बाद उन्हें हर तरीक़े की सहायता की जाएगी. बिहार सरकार के आपदा प्रबंधन विभाग ने इसके लिए एक प्रारूप तैयार किया है.
बिहार के सूचना एवं जनसंपर्क विभाग के सचिव अनुपम कुमार ने इस बात की जानकारी देते हुए बताया की बिहार से बाहर फंसे लगभग 20 लाख 81 हजार श्रमिकों ने आवेदन किया था, जिनमें 12.78 लाख के खाते में मुख्यमंत्री सहायता राशि के रूप में एक-एक हजार रुपये दिए गए हैं.
फसल कृषि इनपुट की राशि के लिए 25 लाख किसानों ने आवेदन किया है. जिसमें साढ़े सात लाख आवेदनों की जांच हो गई है. 35 हजार के खाते में 12 करोड़ भेज दिए गए हैं. इस मौके पर स्वास्थ्य सचिव लोकेश कुमार ने कहा कि पल्स पोलियो अभियान की तर्ज पर प्रभावित जिलों और गांव में घर-घर स्क्रीनिंग की जा रही है. इस क्रम में 66 लाख से अधिक घर में स्क्रीन की जा चुकी है.