रांची : झारखंड के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार से पीएमसीएच में इलाजरत झारखंड पुलिस के जवान रजनीश कुमार चौबे की समुचित इलाज हेतु आवश्यक मदद करने का आग्रह किया है. सीएम ने कहा कि वीर जवान के समुचित इलाज हेतु आवश्यक मदद करें.
अपराधियों ने मारी है गोली
मुख्यमंत्री को जानकारी दी गई कि साहिबगंज मंडलकारा में पदस्थापित सिपाही रजनीश कुमार चौबे को अपराधियों ने खदेड़ कर तीन गोली मार दी थी. इसके बाद उसे पटना स्थित पीएमसीएच में एडमिट कराया गया है. मुख्यमंत्री को बताया गया कि इलाज में किसी तरह की कोई मदद नहीं मिल पा रहा है.
गौरी रानी की रिपोर्ट