पटना : बिहार की राजधानी पटना से एक बड़ी खबर आ रही है. जहां एक कूक की घिनौनी करतूत सामने आई है. एक महिला आईपीएस की 10 साल की बेटी के साथ कूक ने गंदी हरकत को अंजाम देने की कोशिश की है. 10 साल की मासूम बच्ची के साथ रेप की कोशिश की गई है.
आपको बता दें कि यह शर्मनाक हरकत उस वक्त की गई, जब महिला पुलिस अधिकारी घर पर मौजूद नहीं थीं. इस घिनौनी हरकत को अंजाम देने वाला और कोई नही महिला पुलिस अधिकारी के घर वर्षो से खाना बनाने वाला कुक यानी बच्चा कुमार है. जिसे महिला पुलिस अधिकारी के कंप्लेन के बाद महिला थाने की पुलिस ने आरोपी को फरार होने से पहले धर दबोचा.
बताया जाता है कि महिला पुलिस अधिकारी के घर में खाना बनाने वाले 50 वर्षीय कुक बच्चा कुमार वर्षो से खाना बनाता था. मिली जानकारी के अनुसार पुलिस आरोपी को पकड़कर थाने ले गई है. पुलिस का कहना है कि थाने ले जाकर पूछताछ करेगी. इसके बाद ही आगे की कार्रवाई की जाएगी.
संजय कुमार मुनचुन की रिपोर्ट