किशनगंज : बिहार के किशनगंज से एक बड़ी खबर आ रही है. किशनगंज में ट्रक और कार की भीषण टक्कर में दो लोगों की मौत हो गई है, जबकि तीन लोग गंभीर रूप से जख्मी हो गए हैं. जख्मी को स्थानीय अस्पताल में भर्ती कराया गया है.
मिली जानकारी के अनुसार ये हादसा एनएच 327-ई पर हुआ. जहां पर पहले से सड़क किनारे खड़ी ट्रक से तेज रफ्तार से आ रही कार टकरा गई जिससे कार में सवार दो लोगों की मौके पर ही मौत हो गई. वहीं स्थानीय लोगों ने घायल तीन कार सवार को बाहर निकालकर अस्पताल में भर्ती करवाया है. बताया जा रहा है कि कार सवार सभी लोग सहरसा के रहने वाले हैं और बहादुरगंज से घर लौट रहे थे. इस हादसा के बाद स्थानीय लोगों ने काफी हंगामा किया है.
गौरतलब है कि बहादुरगंज और कोचाधामन थाना क्षेत्र के चोपड़ाबुखारी से लेकर एलआरपी चौक हाईवे किनारे बेतरतीब तरीक से भारी वाहनों की पार्किंग होती है. जिस कारण हल्के वाहन चालकों को काफी दुश्वारियों का सामान करना पड़ता है. आए दिन इस तरह का हादसा होता रहता है.