द एचडी न्यूज डेस्क : मौसम विभाग ने पूरे राज्य में अलर्ट जारी किया है. मौसम विभाग के अनुसार बिहार में मॉनसूनी पूरी तरह सक्रिय है. मौसम विभाग ने शनिवार को भी कई जिलों में भारी बारिश और वज्रपात की संभावना जताई थी. पटना, जहानाबाद, नवादा, भोजपुर, रोहतास, औरंगाबाद, सीवान, छपरा और बांका के लिए मौसम विभाग ने अलर्ट जारी करते हुए बताया था कि इन इलाकों में गरज के साथ तेज बारिश और आकाशीय बिजली गिरने की संभावना है.
कोसी व कमला समेत कई नदियां उफनायीं
नेपाल के जलग्रहण क्षेत्र और उत्तर बिहार में हो रही बारिश से बागमती, लालबकेया, कोसी, कमला जैसी नदियों का जलस्तर तेजी बढ़ाने लगा है. इससे कई इलाकों पर बाढ़ का खतरा मंडराने लगा है. पूर्वी चंपारण के पताही में बागमती और लालबकेया का पानी शिवहर-मोतिहारी पथ पर चार फीट बह रहा है. बाढ़ का पानी पताही प्रखंड के आधा दर्जन गांवों में फैल गया है.
इन जिलों में हुई बारिश
शुक्रवार को आरा, बक्सर, गोपालगंज, सीवान, औरंगाबाद, अरवल, जहानाबाद, गया , समस्तीपुर सहित कई जिलों में हल्की से मध्यम बारिश हुई. मानसून ट्रफ के पटना और भागलपुर से गुजरने की वजह से इसका असर पटना के मौसम पर भी पड़ा.
पटना में पिछले एक हफ्ते से हो रही है रुक-रुक कर बारिश
बिहार की राजधानी पटना में सोमवार को रुक-रुक कर हुई बारिश से लोगों को गर्मी से राहत मिली. मौसम तो सुहाना हुआ, लेकिन निचले इलाके में जलजमाव से परेशानी हुई. कल सुबह लगभग 10 बजे तेज बारिश हुई. जबकि, शाम में भी हुई बारिश से मौसम का तापमान ठीक रहा. इससे उमस भरी गर्मी से लोगों को राहत मिली. पिछले दो दिनों से रुक-रुक कर बारिश हो रही है. इससे मुख्य इलाके में तो पानी जमा होने की समस्या नहीं है. लेकिन, निचले इलाके के गली मुहल्लों में पानी जमा रहा. सोमवार को हुई बारिश से ऐसे इलाकों में पानी और जमा हो गया. इससे लोगों को आने जाने में परेशानी हुई.
आज भी भारी बारिश के आसार
बिहार के मध्य और उत्तरी भाग में पूर्वानुमान के मुताबिक मध्यम से भारी की स्थिति शुरू हो गई है. पिछले 24 घंटे में राज्य के उत्तर पूर्वी और उत्तर पश्चिमी भाग में एक दो जगहों पर अत्यधिक भारी बारिश दर्ज की गई है. मौसम पूर्वानुमान एजेंसियों के माध्यम से प्राप्त सूचना के आधार पर जल संसाधन विभाग ने 12 जुलाई तक बागमती बेसिन में भारी बारिश की सूचना दी है.