पटना : वज्रपात के कारण बिहार में गुरुवार के दिन सात लोगों की मौत हो गई. जिसमें भोजपुर दो, मुंगेर दो, सुपौल एक, कैमूर एक और बांका में एक व्यक्ति के मौत की पुष्टि हुई है. बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने इन पांच जिलों में वज्रपात के कारण सात लोगों की हुई मौत पर गहरी शोक संवेदना व्यक्त की है. मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने कहा है कि आपदा की इस घड़ी में वे प्रभावित परिवारों के साथ हैं. सीएम ने तुरंत मृतक के परिजनों को चार-चार लाख रुपये अनुग्रह अनुदान देने का निर्देश दिया है.
अगले 24 घंटो में उत्तर बिहार में भारी बारिश की स्थिति
मौसम पूर्वानुमान के मुताबिक अगले 24 घंटो में मानसून की अक्षीय रेखा हिमालय की तराई क्षेत्र की ओर शिफ्ट रखने के आसार हैं ऐसे में उत्तर बिहार में भारी बारिश की स्थिति बन रही है. गुरुवार रात से ही कुछ जिलों में प्रभाव दिखने लगेगा. तीन दिनों में भारी बारिश, बादल गरजने और वज्रपात की चेतावनी है. पटना, गया, पूर्णिया और भागलपुर में बादल छाए रहने के आसार हैं. पटना में शुक्रवार और शनिवार को रुक रुक कर बारिश होती रहेगी.
डीएम ने तेज वर्षा व वज्रपात को लेकर 20 तक लोगों से की सतर्क रहने की अपील
आगामी 10 से 20 जुलाई तक कटिहार जिले में भारी बारिश की संभावना मौसम विभाग की ओर से जताई गई है. खासकर 11 एवं 12 जुलाई को अत्यधिक वर्षा होने की उम्मीद है. ऐसे में बाढ़ की संभावना अत्यधिक बढ़ गई है. जिलाधिकारी कंवल तनुज ने गुरुवार की शाम एक वीडियो के जरिए यह जानकारी देते हुए बताया कि मौसम विभाग की ओर से इस तरह की जानकारी उपलब्ध कराई गई है कि आने वाले कुछ दिनों में भारी बारिश होगी.
नेपाल की तराई क्षेत्र में भी भारी बारिश की संभावना बनी हुई है. इस अवधि में मॉनसून की सर्वाधिक बारिश होने की संभावना व्यक्त की गई है. ऐसे में जलस्तर खतरे के निशान से ऊपर जा सकती है और कटिहार जिले में बाढ़ आ सकती है. खासकर के बांध के भीतर एवं तटबंध पर रहने वाले लोगों को सतर्क रहने की जरूरत है. आम लोगों को भी ऐसे समय में जागरूक रहने की जरूरत है. उन्होंने बताया कि बाढ़ से निपटने के लिए सभी जरूरी तैयारियां पूरी कर ली गई है. बाढ़ की संभावना बनती है तो प्रभावित इलाके से लोग इस बात के लिए तैयार रहें कि उसे चिन्हित कर शरण स्थल पर ले जाया जाएगा.
उन्होंने कहा कि तभी तटबंध सुरक्षित है. फ्लड फाइटिंग मटेरियल भी जगह जगह उपलब्ध करा दिया गया है. डीएम ने यह भी बताया कि गुरुवार को जिले के प्रखंडों में माइकिंग के जरिए लोगों को जागरूक करने की मुहिम चलाई गई है. उन्होंने कहा कि जिला स्तर पर भी 16 टीम गठित की गई है. साथ ही 25 सेक्टर टीम गठित किया गया है. पेट्रोलिंग भी कराई जा रही है. उन्होंने पंचायत प्रतिनिधियों से भी अपील करते हुए कहा कि अपने आसपास के क्षेत्र में प्रचार प्रसार कराएं.