PATNA: भाकपा-माले राज्य सचिव कुणाल ने राज्य में बिजली दरों में 24.01 प्रतिशत की भारी बढ़ोतरी को घोर जनविरोधी कदम बताते हुए आगामी 28 मार्च को राज्यव्यापी विरोध दिवस की घोषणा की है.
उन्होंने कहा कि महागठबंधन सरकार को इस प्रकार के जनविरोधी कदम उठाने से बाज आना चाहिए. प्रीपेड बिजली मीटर से पहले ही नागरिक परेशान हैं. गांव के गांव बिजली काट दिए जा रहे हैं. फर्जी बिजली बिल का हमला अलग है. ऐसी स्थिति में बिजली की दर को और बढ़ाना जनता पर और ज्यादा बोझ को लादना है, जो हर लिहाज से अनुचित है.
उन्होंने कहा कि हमारी तो मांग रही है कि सरकार बकाए बिजली बिल को माफ करे और कृषि कार्य हेतु मुफ्त में बिजली उपलब्ध करवाए. नीतीश सरकार ने ठीक उलटा काम किया है. इसको लेकर हम सड़कों पर उतरेंगे.
पटना से कुमार गौतम की रिपोर्ट