लखीसराय : जिले के सदर अंचल के लोदिया गांव के बहियार में शुक्रवार को अचानक आग लग जाने से 40 बीगहा खेत में पक कर तैयार गेहूं के फसल जल गए. भीषण आग लगने से दर्जनों किसानों का फसल जलकर राख हो गया. आग कैसे लगी इसका पता नहीं चल पाया है.

बताते चलें कि लखीसराय में दो दिनों से लगातार हो रही आगजनी की घटना से लोगों में दहशत व्याप्त है. गुरुवार को किऊल नदी किनारे झोपरपट्टी में बिजली के शॉट सर्किट से 40 घर जलकर नष्ट हो गया था. वहीं शुक्रवार को लोदिया गांव के बहियार में भीषण आगजनी की घटना मे दर्जनों किसानों के बीच भारी मुसीबत आ पड़ी है. एक तरफ गेहूं के तैयार फसल को देखकर जहां लोदिया गांव के किसानों का चेहरा खिला हुआ था.

वहीं शुक्रवार को अचानक फसल में जलकर खाख होने की सूचना मिलते ही पीड़ित किसानों के चेहरे पर गम साफ झलक रहा था. देशव्यापी लॉकडाउन की मार से लोग अभी ऊबर भी नहीं पाए कि लगातार दूसरी मार ने आम आवाम की जिंदगी को झकझोर कर रख दिया है. डालसा लखीसराय के रिटेनर अधिवक्ता रजनीश कुमार ने यथाशीघ्र जिला प्रशासन से पीड़ित किसानों के बीच राहत मुहैया उपलब्ध कराए जाने की मांग की है.

राकेश कुमार सिन्हा की रिपोर्ट