द एचडी न्यूज डेस्क : राजधानी पटना में आज सुबह-सुबह बीएमपी रोड में स्थित अर्जुन मार्केट में मंटू किराना स्टोर में भीषण आग लग गई. आग से लगभग लाखों की संपत्ति हुई जलकर खाक हो गई. बताया जा रहा है कि आग लगने का कारण शार्ट सर्किट हो सकता है. मौके पर फायर ब्रिगेड की गाड़ियां पहुंचकर आग पर काबू पा लिया.
आपको बता दे कि आग लगने की सूचना दुकानदार को काफी देर के बाद मिला. दुकानदार को जैसे ही सूचना मिली वैसे ही भागकर आए लेकिन बहुत देर हो चुकी थी. ऐसे कोई जान-माल का नुकसान नहीं हुआ. मगर समान पूरी तरह जलकर खाक हो गया. दमकल गाड़ा से पहले मौके पर आसपास के लोग पहुंचकर आग पर काबू पाया. वैसे कुछ देर के बाद पुलिस भी मौके पर पहुंचकर मामले की छानबीन कर रही है. दुकानदार का कहना है कि मेरा दुकान राशन का है, हमलोग रोज यूज करने वाला समान बेचते हैं.
संजय कुमार मुनचुन की रिपोर्ट