PATNA: उत्तर बिहार को जोड़ने वाली महात्मा गांधी सेतु पर भीषण सड़क दुर्घटना हुई है, जिसमें यात्री से भरे बस ने कंटेनर में जोरदार ठोकर मार दिया है। बस पटना से मुजफ्फरपुर की तरफ आ रही थी। इसी दौरान कंटेनर ने अचानक ब्रेक लिया और पीछे से बस ने कंटेनर में धक्का मार दिया। ड्राइवर खलासी सहित आधा दर्जन यात्री घायल हो गए।
घटना की सूचना पर पहुंची गंगा ब्रिज थाने की पुलिस ने सभी घायलों को इलाज के लिए सदर अस्पताल में भर्ती कराया। यात्रियों का इलाज किया जा रहा है। दुर्घटना के बाद गांधी सेतु का यातायात परिचालन बाधित हो गया है।
मौके पर पहुंची पुलिस ने यातायात सुचारू रूप से चलाने के लिए लगी हुई है। पुलिस ने क्रेन बुलाकर बस को पुल से हटाया। घायल बस यात्री पूर्वी चंपारण के सुरेंद्र गिरी के 40 वर्षीय पुत्र राजेश गिरी, हाजीपुर निवासी कुणाल करजी की 30 वर्षीय पत्नी सोनी करजी, बस चालक वीरेन्द्र साह, खलासी रोहित कुमार, हाजीपुर तेरासिया के रहने वाले सत्येंद्र राय, पटना के रहने वाली रानी कुमारी 7 वर्षीय बताई गई है। पटना से गारौल जा रहे नरेश साह पिता योगेंद्र साह और उसके पत्नी और बच्ची घायल हुई है। बस गांधी मैदान पटना से मुजफ्फरपुर के लिए जा रही थी।
पटना से संजय कुमार की रिपोर्ट