द एचडी न्यूज डेस्क : राजधानी पटना के दानापुर अंतर्गत शाहपुर थाना क्षेत्र के डिबरा गांव से एक बड़ी खबर आ रही है. ऑटो और बाइक में जोरदार टक्कर देखने को मिली. जिसमें घटनास्थल पर ही तीन लोगों की दर्दनाक मौत हो गई. जबकि तीन लोग गंभीर रूप से घायल बताए जा रहे हैं.
आपको बता दें कि गुरुवार दोपहर तेज बारिश हो रही थी. इसी दौरान तीन युवक एक ही बाइक से उसरी गांव जा रहे थे, तभी सामने से आ रहे टेम्पो ने टक्कर मार दी. टक्कर लगते ही तीनों दूर फेंका गए. बाइक के परखच्चे उड़ गए. घटना के बाद इलाके में हड़कंप मच गया. आसपास के लोगों की भीड़ लग गई है. इधर, घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंच गई और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया. पुलिस के अनुसार, ऑटो को जब्त कर लिया गया है. तीनों युवक उसरी गांव जा रहे थे, इसी दौरान हादसा हुआ. मृतकों की पहचान दानापुर गांव निवासी बिट्टू कुमार (20), सौरभ कुमार (22) और दीपक कुमार (21) दानापुर नासरीगंज के पास बिस्कुट फैक्ट्री के नजदीक का निवासी हैं और दोस्त हैं.
प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया कि गुरुवार दोपहर तेज बारिश हो रही थी. इसी क्रम में दानापुर उसरी मार्ग से एक ऑटो गुजर रहे थे. दूसरी तरफ से तेज रफ्तार से एक बाइक पर सवार तीन युवक जा रहे थे. अचानक तेज बारिश के कारण डिबरा गांव के नजदीक उनका संतुलन बिगड़ गया और सामने से आ रही ऑटो में जबरदस्त टक्कर हो गई. हादसा इतना भीषण था कि तीनों दोस्तों की मौके पर ही मौत हो गई. घटना के बाद परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है.
विशाल भारद्वाज की रिपोर्ट