रांची : झारखंड के कई जिले अब भीषण गर्मी की चपेट में आ गए हैं. मध्य झारखंड के राज्य के दक्षिणी, उत्तर पश्चिम और उत्तर पूर्वी भाग के विभिन्न जिलों में तीन दिनों तक लू की स्थिति बनेगी. मौसम केंद्र रांची की ओर से इसको लेकर येलो अलर्ट जारी किया गया है. जारी की गई रिपोर्ट के अनुसार राज्य के 11 जिलों में 29 मार्च से लेकर 31 मार्च तक लू चलने की संभावना जताई गई है.
इधर, मौसम विभाग ने कहा है कि अगले 2 दिनों तक राज्य में अधिकतम तापमान में कोई बड़े बदलाव की संभावना नहीं है. मगर इसके बाद अगले दो-तीन दिनों में 2 से 3 डिग्री अधिकतम तापमान में बढ़ोतरी हो सकती है. इधर, बीते 24 घंटों में सबसे उत्तम तापमान 39.8 डिग्री सेल्सियस गोड्डा जिले का रहा. जबकि, सबसे कम न्यूनतम तापमान 17.1 डिग्री सेल्सियस गढ़वा जिले का रहा.
खुद को रखें हाइड्रेट
मौसम विभाग ने गर्मी को लेकर चेतावनी और सुझाव जारी किया है. बच्चों और बुजुर्गों को विशेष रूप से धूप से बचने की सलाह दी गई है. खासकर पुरानी बीमारियों से पीड़ित लोगों को बचने कहा गया है क्योंकि ऐसे लोगों में गर्मी की बीमारी के लक्षणों की संभावना बढ़ जाती है. वही लू से बचने के लिए लोगों को पर्याप्त मात्रा में पानी पीने की नसीहत दी गई है. कहा गया है कि प्यास ना लगने पर भी पानी पियें. खुद को हाइड्रेट रखें. ओआरएस, घर में बने पेय जैसे लस्सी, नींबू पानी और छाछ आदि का प्रयोग करें. गर्मी के संपर्क में आने से बचें. हल्के, हल्के रंग के, ढीले, सूती कपड़े पहनें और सिर को कपड़े, टोपी या छतरी आदि से ढक कर ही धूप में निकले.
कब किस जिले में लू चलने की है संभावना
29 मार्च : गढ़वा, पलामू, लातेहार और चतरा जिले में कुछ भागों पर लू की है संभावना.
30 मार्च : गढ़वा, पलामू, लातेहार, चतरा, बोकारो, धनबाद, सिमडेगा, पश्चिमी सिंहभूम और पूर्वी सिंहभूम जिले में कहीं-कहीं हिटवेब चलेगी
31 मार्च : गढ़वा, पलामू, लातेहार, चतरा, सिमडेगा, चाईबासा, सरायकेला, पश्चिमी सिंहभूम और पूर्वी सिंहभूम जिले में कहीं-कहीं लू चलने की संभावना जताई गई है.
गौरी रानी की रिपोर्ट