रांची : पूरा देश आज मदर्स डे मनाया जा रहा है. इस बीच झारखंड की राजधानी रांची से एक बड़ी खबर आ रही है. मदर्स डे के दिन रांची में दिल दहला देने वाली घटना घटी है. एक मां ने अपने ही चार साल के बेटे और पति की टांगी से मारकर हत्या कर दी है. फिलहाल महिला फरार है और पुलिस उसके तलाश में जुटी है.
दरअसल, जगरनाथपुर थाना क्षेत्र के न्यू कॉलोनी में रहने वाले लुकास गुड़िया और उसकी पत्नी सुषमा गुड़िया में देर रात कहा सुनी हुई. बात इतनी बढ़ गई कि दोनों के बीच मारपीट शुरू हो गई. उसके बाद सभी सोने चले गए. और महिला ने टांगी से मारकर अपने पति लुकास गुड़िया और चार साल के बेटे की हत्या कर दी.
घटना की जानकारी तब मिली जब लुकास गुड़िया घायल अवस्था में सुबह पांच बजे चिल्लाते हुए घर से बाहर निकला. स्थानीय लोगों के अनुसार पति-पत्नी में अक्सर विवाद होता था.
सन्नी शरद की रिपोर्ट