द एचडी न्यूज डेस्क : कोरोना वायरस कमजोर पड़ने के बाद सीएम नीतीश कुमार ने आज फिर से जनता दरबार लगाया. एक अणे मार्ग में 14 फरवरी यानी की दूसरे सोमवार से इसकी शुरुआत हुई. तीसरे सोमवार यानी 21 फरवरी को भी मुख्यमंत्री नीतीश कुमार जनता के दरबार में मुख्यमंत्री कार्यक्रम में शामिल होंगे. इसमें पूर्व की तरह दोनों टीका प्राप्त लोगों को ही प्रवेश दिया जाएगा.
आपको बता दें कि सीएम नीतीश आज जनता दरबार में स्वास्थ्य विभाग से जुड़ी समस्याओं को सुन रहे थे. इस दौरान वे एक के बाद एक स्वास्थ्य विभाग से जुड़ी समस्याओं के सुनकर खीज गए और फिर विभाग के अधिकारियों को कॉल लगाकर कहा कि इस तरह की शिकायतें कैसे आ रही हैं, इन्हें तुरंत देखिए.
दरभंगा से आए शख्य ने की ये शिकायत
दरअसल, दरभंगा से आए एक शख्स ने शिकायत की, कि उसके पिता की कोरोना की दूसरी लहर के दौरान मौत हो गई थी. लेकिन उन्हें अभी तक सरकार की ओर से मिलने वाले मुआवजे की राशि नहीं मिल पाई है. वे लगातार दफ्तर के चक्कर काट रहे, लेकिन काम नहीं हो रहा. इधर, दरभंगा से आई महिला ने भी इसी संबंध में शिकायत की.
उन्होंने कहा कि उनके पिता की पटना पीएमसीएच में इलाज के दौरान मौत हो गई थी. लेकिन अस्पताल की ओर से उन्हें कागज नहीं दिया गया, जिस वजह से उन्हें सरकारी मदद नहीं मिल पाई. वहीं, अन्य जिलों से आए लोगों ने भी स्वास्थ्य विभाग की लापरवाही के संबंध में मुख्यमंत्री के पास शिकायत की.
देर से आने पर हुए थे नाराज
ऐसे में मुख्यमंत्री ने कॉल करके विभागिय अधिकारियों को फटकार लगाते हुए सभी मसलों का निपटारा तुरंत करने को कहा. बता दें कि दरबार के शुरू होने के पहले भी मुख्यमंत्री स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों के देर से पहुंचने पर उन पर गुस्सा हुए थे.
संजय कुमार मुनचुन की रिपोर्ट