द एचडी न्यूज डेस्क : कोटा मामले पर हाईकोर्ट में सुनवाई अब टल चुकी है. इस मुद्दे पर सुनवाई अब लॉकडाउन ख़त्म होने बाद 5 मई को होगी. कोटा में फंसे बिहारी छात्र के अभिभावक ने होईकोर्ट में याचिका दायर कर बच्चों को वापस लाने देने की मंजूरी देने की मांग की थी. याचिका में कहा गया था कि बिहार सरकार ने सूबे के बाहर रह रहे बिहारियों को वापस लौटने पर रोक लगा दिया है. ये गलत है और बिहार सरकार को अपने राज्य के छात्र-छात्राओं के साथ ही दूसरे लोगों को वापस लाने का प्रबंध करना चाहिए.
दरअसल, राज्य सरकार ने अपनी रिपोर्ट में कोर्ट को बताया था कि केंद्र सरकार के दिशा निर्देश के आलोक में इन छात्रों को लॉकडाउन में वापस लाने में असमर्थ है. हाई कोर्ट ने केंद्र सरकार को जवाब देने का निर्देश देते हुए यह बताने को कहा है कि इन्हें वापस लाने कैसे व्यवस्था होगी. इस मामले पर अगली सुनवाई 5 मई को की जाएगी.
हालांकि इस बीच नीतीश कुमार ने छात्रों के हित में एक बड़ी घोषणा कर दी है. उन्होंने बिहार के बाहर फंसे छात्रों को 1000 रुपए देने का फैसला लिया है. मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की सरकार ने एलान किया है कि लॉकडाउन की वजह से बिहार के लाखों लोग भारत के अलग-अलग शहरों में फंसे हुए हैं. इन सभी लोगों को राज्य सरकार ने उनके खाते में एक-एक हजार रुपये देने की घोषणा की है.