द एजडी न्यूज डेस्क : राजस्थान के कोटा में पढ़ रही छात्रा को बिहार लाने के मामले पर मामले पर आज सुनवाई की जाएगी. जस्टिस हेमंत कुमार श्रीवास्तव की खंडपीठ अधिवक्ता अजय कुमार ठाकुर व अन्य द्वारा दायर जनहित याचिकाओं पर सुनवाई करेगी. पिछली सुनवाई में हाइकोर्ट ने केंद्र व राज्य सरकार से इस मुद्दे पर जवाब-तलब किया था.
कोर्ट ने केंद्र सरकार को जवाब देने का निर्देश देते हुए यह बताने को कहा है कि इन्हें वापस लाने कैसे व्यवस्था होगी.अधिवक्ता अजय कुमार ठाकुर ने बताया कि इन मामलों पर कोर्ट में वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए सुनवाई की जाएगी. इस मामले में कोर्ट कुछ ठोस निर्णय भी ले सकता है. जानकारी के मुताबिक केंद्र सरकार के Additional Solicitor General कोर्ट में वीडियो कांफ्रेंसिंग के जरिए पूरे मामले पर अपना पक्ष रखेंगे.
लॉकडाउन में कोटा सहित अन्य जगहों पर फंसे बिहार के छात्र- छात्राओं के लिए हेल्पलाइ नंबर (0612-2294600) जारी किया गया है. इस नंबर पर छात्रों के सूचना देने के बाद उनकी हरसंभव मदद की जाएगी. आपदा प्रबंधन विभाग के माध्यम से उनतक सहायता पहुंचाई जाएगी. बिहार के सूचना एवं जनसंपर्क विभाग के सचिव अनुपम कुमार ने यह जानकारी दी.