बेगूसराय : जिले के सदर अस्पताल में सफाईकर्मी, एम्बुलेंस चालक और वार्डेन सहित अन्य स्वास्थ्य कर्मियों के बीच सेनेटाइजर, साबुन एवं चादर का भेंट देकर उसे सम्मानित किया गया. यह सुरक्षात्मक एवं उत्साहवर्धक कार्य पूर्व मेयर संजय सिंह के नेतृत्व में निगम स्थित 17 के वार्ड पार्षद पिंकी देवी द्वारा किया गया.

इस दौरान दर्जनों चालकों एवं अस्पतालकर्मी मौजूद थे. इस संबंध में पूर्व मेयर संजय सिंह ने बताया कि कोरोना के महामारी से बचाव के लिए लागू लॉकडाउन की स्थिति जैसे हालात में भी कुछ लोग अपनी जान को जोखिम में डाल समाज की सेवा के लिए लगातार भगवान के रूप में कार्य कर रहे हैं. उन्होंने बताया कि इनके घरों में भी इनकी चिंता करने वाले लोग हैं.

उन्होंने बताया कि इस विपरीत परिस्थितियों में भी पुलिस कर्मी, सफाईकर्मी, एम्बुलेंस चालक, स्वास्थ्यकर्मी एवं मीडियाकर्मी अपनी जान की परवाह किए बगैर लोगों की सेवा में लगे हुए हैं. उन्होंने चिंता जताते हुए कहा कि इस वैश्विक महामारी से समाज के वुद्धिजीवी चिंतित हैं. हमारे प्रधानमंत्री, मुख्यमंत्री एवं जिला प्रशासन द्वारा लॉकडाउन का पालन करें और अपने-अपने घर में ही रहें. इसके बावजूद भी समाज के कुछ लोग ऐसे हैं जो समाज की सेवा के लिए अपने घर से दूर रहकर लोगों की सेवा में लगे हुए हैं. वैसे लोगों को ही आज सम्मानित करने का छोटा सा प्रयास किया है.

उन्होंने समाज के सभी लोगों से ऐसे लोगों के सम्मान में उन्हें देखते ही ताली बजाते हुए सैल्यूट देकर हौसला अवश्य बढ़ाएं. मौके पर सिविल सर्जन डॉ. कृष्ण मोहन वर्मा, डीएस डॉ. आनंद कुमार शर्मा, भाषा जिला अध्यक्ष डॉ. हरेराम सिंह और अस्पताल प्रबंधक पंकज कुमार सहित दर्जनों कर्मी मौजूद थे.

जीवेश तरुण की रिपोर्ट