सीतामढ़ी में कोरोना काल के बीच संविदा पर तैनात चिकित्सक और स्वास्थ्य कर्मी ने अनिश्चितकालीन हड़ताल पर चले गए है. एक ओर जहां कोरोना के बीच पूरा देश जिला और लोग परेशान है इसी बीच संविदा पर तैनात स्वास्थ्य कर्मियों के हड़ताल पर जाने से स्वास्थ्य व्यवस्था चरमरा गई है। हड़ताल पर जाने वाले स्वास्थ्य कर्मियों में कई स्वास्थ्य कर्मी कोविड-19 हेल्थ सेंटर के भी हैं जिससे कोरोना के मरीजों के इलाज पर इसका प्रभाव पड़ेगा. स्वास्थ्य कर्मियों ने अपनी 17 सूत्रीय मांग को सरकार से जल्द पूरा करने का अनुरोध किया है.
संविदा कर्मियों ने 21-07 अनिश्चितकालीन हड़ताल पर रहने की घोषणा की है इस दौरान स्वास्थ्य कर्मियों ने सरकार विरोधी नारे लगाए और बिहार के स्वास्थ्य मंत्री मंगल पांडे मुर्दाबाद के नारे लगाए. लोगों ने 17 सूत्री मांग बिहार सरकार तथा स्वास्थ्य विभाग से अति शीघ्र पूरा करने की मांग की है . संविदा कर्मियों की पहली मांग है कि उन्हें पहले रेगुलर किया जाए उसके बाद वेतन वृद्धि सहित कई अन्य मांग शामिल है. इस दौरान सीतामढ़ी के डीएम समीर वर्मा ने सरकार पर निशाना साधते हुए अपनी 17 सूत्री मांगों को जल्द पूरा करने की मांग की है.