गौरी रानी की रिपोर्ट
राँची: स्वास्थ्य मंत्री बन्ना गुप्ता का हर्निया का ऑपरेशन पूर्णतः सफल रहा हैं, वे स्वस्थ हैं और फिलहाल रिकवर रूम से वार्ड में शिफ्ट कर दिया गया हैं, चिकित्सीय जांच के उपरांत उन्हें वार्ड में शिफ्ट किया गया है।
ऑपरेशन सर्जरी टीम में प्रोफेसर शीतल मलुआ,डॉ निशित एक्का, डॉ मृतुन्जय मुंडू जबकि एनेस्थीसिया के डॉ प्रवीण तिवारी, डॉ लाधु लकड़ा, डॉ मुकेश कुमार, डॉ शक्ति सिंह शामिल थे। ऑपरेशन करीब डेढ़ घन्टे तक चला, फिलहाल चिकित्सकों ने उन्हें कंप्लीट बेड रेस्ट की सलाह दी है।
बताते चलें के स्वास्थ्य मंत्री बन्ना गुप्ता पेट में दर्द की शिकायत के बाद उनको बुधवार को ही सर्जरी विभाग के प्रोफेसर डॉ शीतल मलवा की देखरेख में भर्ती कराया गया था, भर्ती होने के बाद उनकी आवश्यक जांच की गई जिसमें नाभि के ऊपर हर्निया की पुष्टि हुई थी जिससे लगातार उन्हें पेट में दर्द की शिकायत रहती थी।