रांची : झारखंड के स्वास्थ्य मंत्री बन्ना गुप्ता ने आज फोन पर केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री डॉ. हर्षवर्धन से बातकर कोरोना के इलाज वाली दवा उपलब्ध कराने का आग्रह किया. स्वास्थ्य मंत्री ने राज्य में चल रहे वैक्सीन के बारे में जानकारी दी और उपलब्धता की कमी की बात कही. उन्होंने बताया कि राज्य में टोसिलिजुमाब और रेमडेसिविर समेत अन्य कोरोना इलाज के दवाओं और इंजेक्शन की भारी कमी है. जिससे कोरोना मरीजों के इलाज में दिक्कत आ रही हैं.
उन्होंने केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री से झारखंड को पर्याप्त मात्रा में दवा उपलब्ध कराने का आग्रह किया है. इस पर डॉ. हर्षवर्धन ने सहानुभूति पूर्वक विचार करने का आश्वासन दिया है.
गौरी रानी की रिपोर्ट