पटना : देशभर में जहां एक तरफ व्यापक स्तर से कोरोना टीकाकरण का अभियान चल रहा है. वहीं दूसरी तरफ बिहार में कोरोना टेस्टिंग के नाम पर एक बड़ा फर्जीवाड़ा सामने आया है. एक रिपोर्ट के मुताबिक बिहार में हो रहे कोरोना के टेस्ट में गड़बड़ी उजागर हुई है. जिसमें बताया गया है कि स्वास्थ्य कर्मी द्वारा कोरोना टेस्ट करा रहे व्यक्ति का नाम, उसकी उम्र और मोबाइल नंबर को शामिल कर पटना भेज दिया जा रहा है.
हालांकि इस मामले के सामने आने के बाद स्वास्थ्य कर्मी सतर्क हैं. इस मामले को लेकर स्वास्थ्य मंत्री मंगल पांडेय ने कहा कि मामले की जानकारी नहीं है. बिहार कोरोना वैक्सीनेशन के मामले में नंबर वन है. स्वास्थ्य कर्मियों को वैक्सीनेशन का जो केंद्र सरकार ने लक्ष्य रखा था, उसमें बिहार प्रथम स्थान पर है. यानी कहे तो बिहार में स्वास्थ्य विभाग की रिपोर्ट के मुताबिक, बिहार ने 76.6 फीसदी लक्ष्य हासिल कर लिया. लेकिन इन सबके बीच बिहार में कोरोना टेस्ट में एक बार फिर गड़बड़ी का मामला सामने आया है.
संजय कुमार मुनचुन की रिपोर्ट