द एचडी न्यूज डेस्क : बक्सर रेप मामले पर बिहार सरकार के स्वास्थ मंत्री मंगल पांडेय ने कड़ा संदेश दिया है. उन्होंने कहा कि जो भी दोषी होगा, कोई नहीं बचेगा. उन सभी दोषियों पर कारवाई होंगी और पुलिस काम कर रही है. बिहार में चुनावी महीना नजदीक है और ऐसे में अपराध अपने चरम पर है. बक्सर में हुए गैंगरेप पर बिहार के स्वास्थ्य मंत्री मंगल पांडेय ने दोषियों को सजा देने की बात कही है.
हालांकि, जब उनसे पूछा गया कि क्या यह उनकी नाकामी नहीं है, इसपर उन्होंने कुछ भी नहीं बोला. उन्होंने सिर्फ यही कहा कि दोषी बख्शे नहीं जाएंगे, उनपर कड़ी कार्रवाई की जाएगी.
बता दें कि बक्सर के मुरार थाने के ओझा बराव गांव में बैंक जा रही एक महिला को उसके बच्चे के साथ अगवा कर लिया गया और फिर गैंगरेप करने के बाद महिला और उसके बच्चे को नदी में बांध कर फेंक दिया गया था. नदी में डूबने से बच्चे की मौत हो गई, जबकि गैंगरेप पीड़िता को बचा लिया गया. आनन-फानन में महिला को अस्पताल में भर्ती कराया गया.
मिली जानकारी के अनुसार, महिला बैंक में पैसे जमा करने गयी थी. तभी बदमाशों ने इस घटना को अंजाम दिया है. जब महिला बहुत देर तक घर नहीं लौटी तब घरवाले उसे खोजना शुरू किया. परिजनों ने देखा कि नहर में महिला बेसुध पड़ी हुई थी और उसके बेटे की मौत हो चुकी थी. दोनों को एक साथ आरोपियों ने साड़ी से बांधकर नदी में फेंक दिया था. फिलहाल इस पूरे मामले की पुलिस जांच कर रही है. वहीं मामले में एक आरोपित को गिरफ्तार भी कर लिया गया है.