पटना : संविधान निर्माता बाबा साहब डॉ. भीमराव अंबेडकर की 129वीं जयंती पर स्वास्थ्य मंत्री मंगल पांडेय ने सरकारी आवास पर उनके तैल चित्र पर पुष्प अर्पित कर श्रद्धांजलि दी. पूरे देश में बाबा साहेब की आज जयंती मनायी जा रही है. राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद, उपराष्ट्रपति वेंकैया नायडू, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, गृह मंत्री अमित शाह और कांग्रेस अध्यक्षा सोनिया गांधी ने भी ट्वीट कर बाबा साहेब को श्रद्धांजलि दी.
बाबा साहेब को आधुनिक भारत के संविधान का शिल्पकार बताते हुए पांडेय ने कहा कि बाबा साहब के विचार आज भी प्रासंगिक हैं, जिसे अपने जीवन मे उतारने की जरूरत है. बाबा साहब ने हमें जो संवैधानिक अधिकार दिए हैं, वह दुनिया में एक मिसाल है. आज जरूरत है कि हम उनके बताए हुए मार्गों पर चलकर देश की एकता और अखंडता को अक्षुण्ण बनाए रखें.
अंशु झा की रिपोर्ट