रांची : पूरा देश कोरोना के संक्रमण से जूझ रहा हैं. इस आपदा के घड़ी में झारखंड के स्वास्थ्य मंत्री बन्ना गुप्ता ने आम लोगों से भी इस मुश्किल घड़ी में आगे आकर सहयोग करने की अपील की है. स्वास्थ्य मंत्री के अपील पर शुक्रवार को रिम्स के जूनियर डॉक्टर्स एसोसिएशन का एक प्रतिनिधिमंडल डॉ. अजित के नेतृत्व में आवास पर आकर मुलाकात किया और एक लाख रुपए का चेक आपदा प्रबंधन विभाग को डोनेट किया.

इस अवसर पर स्वास्थ्य मंत्री बन्ना गुप्ता ने कहा कि ये एक सुखद अनुभव हैं कि एक तरफ चिकित्सक सेवा कर जान बचा रहे हैं. दूसरी तरफ अनुदान राशि देकर अपना सामाजिक दायित्व निभा रहे हैं. इन चिकित्सकों के इस सहयोग को दिल से सैल्यूट करता हूं. उन्होंने आगे भी सक्षम लोगों से आगे आकर सहयोग करने का अनुरोध किया हैं.

स्वास्थ्य मंत्री ने कोरोना ड्यूटी में लगे चिकित्सकों से वीडियो कॉल पर बात कर बढ़ाया हौसला
चिकित्सकों के प्रतिनिधिमंडल ने स्वास्थ्य मंत्री से वीडियो कॉल पर रिम्स में कोरोना ड्यूटी पर लगे चिकित्सकों से बात करने का अनुरोध किया. जिसे स्वास्थ्य मंत्री ने सहज स्वीकार कर वीडियो कॉल के माध्यम से उनसे बात की. हालचाल जाना और उनका हौसला बढ़ाया, साथ ही कहा मैं आप लोगों के साथ हूं.

गौरी रानी की रिपोर्ट