PATNA: बीजेपी के सहयोग कार्यक्रम में स्वास्थ्य मंत्री मंगल पांडे पहुंचे। स्वास्थ्य मंत्री मंगल पांडे ने भाजपा पार्टी कार्यालय में आने वाली जन शिकायतों का निपटारा किया। जातीय जनगणना को लेकर मंगल पांडेय ने कहा नीतिगत निर्णय जो भी होती है सब उपमुख्यमंत्री तारकेश्वर प्रसाद लेते हैं। जातीय जनगणना में हो रहे विलंब को लेकर कई सारे कारण रहे हैं।
जातीय जनगणना के तमाम मुद्दों को लेकर मंगल पांडे ने कहा मैं बोलने के लिए अधिकृत नही हूं। इसके अलावा मीडिया के पूछे गए ज्ञान व्यापी मुद्दे को लेकर स्वास्थ्य मंत्री मंगल पांडे ने कहा न्यायालय में मामला था जो रिकॉर्ड में था वह कोर्ट के सामने जाएगा।
कोई भी सत्य छिपता नही सब सामने आता है। जनसंख्या नियंत्रण कानून को लेकर मंत्री ने कहा इसका एक ही मकसद होता है राज्य को देश को विकसित करना। बढ़ती जनसंख्या को लेकर पूरी दुनिया चिंतित है और भारत भी चिंता कर रहा है। 70 साल पहले देश ने जनसंख्या नियंत्रण की जरूरत महसूस की थी।
वहीं बिहार के चमकी बुखार को लेकर स्वास्थ्य मंत्री ने कहा कि कोई भी मृत्यु होती है तो पीड़ा होती है। सुधार के लिए जो उपाय होना चाहिए हमने किया है। अस्पतालों में और एम्बुलेंस को लेकर भी काफी बेहतर व्यवस्थाएं की गई है। 3 सालों में आकड़ो में कमी आयी है।
पटना से विशाल भारद्वाज की रिपोर्ट।