द एचडी न्यूज डेस्क : बिहार में कोरोना का क़हर लगातार जारी है. पटना में कोरोना के बढ़ते मामलों को देखते हुए प्रशासन ने अपनी तैयारियों को और तेज कर दिया है. इसी कड़ी में होटल पाटलिपुत्र अशोक में 100 बेड के अस्पताल की शुरुआत कोरोना मरीजों के इलाज के लिए की गई है. यहां ऑक्सीजन के साथ बेड की सुविधा है. इसका निरीक्षण करने स्वास्थ्य मंत्री मंगल पांडेय पहुंचे हैं.
स्वास्थ्य मंत्री मंगल पांडेय होटल पाटलिपुत्र अशोक के आइसोलेशन वार्ड का निरीक्षण करने पहुंचे हैं. मंगल पांडेय स्वास्थ्य सुविधाओं का जायजा ले रहे हैं और वहां उपस्थित अधिकारियों से बात कर रहे हैं. उन्होंने हॉस्पिटल की व्यवस्था को देखा और जरूरी निर्देष भी दिए. मरीजों की सुविधा के लिए ऑक्सीजन वेंटीलेटर, दवा का कीट, इलाज के लिए डॉक्टरों की सुविधा की पर्याप्त व्यवस्था सुनिश्चित करने का निर्देश दिया.
मंगल पांडे ने कहा कि विशेषज्ञ चिकित्सकों की नियुक्ति कल कर दी गई है. सभी लोगों से कहा गया हैं कि सात दिनों के अंदर जहां उनका पदस्थापना हुआ हैं वहां जाकर योगदान करें. इसके अलावा नौ हजार 200 के करीब सीएनएम की नियुक्ति की भी प्रक्रिया पूरी कर ली गई है.
पाटलिपुत्र अशोका में बने आइसोलेशन सेंटर पर कोविड जांच की भी व्यवस्था की गई है. साथ ही यहां 24 घंटे डॉक्टरों की टीम मौजूद रहेगी. यहां कोरोना मरीजों के लिए ऑक्सीजन सिलेंडर की भी व्यवस्था की गई है. वहीं, जिला प्रशासन की ओर से यहां खाने-पीने से लेकर दवा सब कुछ बिल्कुल मुफ्त में व्यवस्था की गई है.
इससे पहले प्रमंडलीय आयुक्त पटना, संजय कुमार अग्रवाल और जिलाधिकारी कुमार रवि ने भी पाटलिपुत्र अशोक होटल में संचालित कोविड केयर सेंटर सह आइसोलेशन सेंटर का निरीक्षण किया था और आवश्यक निर्देश दिए. जिलाधिकारी कुमार रवि ने बताया कि डॉक्टरों की सलाह के बाद कोरोना मरीजों को आइसोलेट किया जाता है. लेकिन जिन कोरोना मरीजों को होम आइसोलेशन में रखना संभव नहीं है वैसे मरीजों को यहां रखा जाएगा. साथ ही उन्होंने बताया कि इस आइसोलेशन सेंटर के अलावा दानापुर, कंकड़बाग और दीघा में भी आइसोलेशन सेंटर बनाया गया है. ताकि किसी मरीज को किसी तरह की समस्याओं का सामना नहीं करना पड़े.