द एचडी न्यूज डेस्क : कोरोना की बढ़ती तदाद पर स्वास्थ्य मंत्री मंगल पांडे ने चिंता जाहिर की है. स्वास्थ्य मंत्री ने कहा कि कोविड-19 का संक्रमण का बढ़ना चिंता की बात है. हालांकि देश के कई राज्यों से अभी भी बिहार की स्थिति बेहतर है. इस दौरान इन्होंने आम लोगों से कोविड-19 को लेकर जारी गाइडलाइन का अनुपालन करने की अपील भी किए है.
स्वास्थ्य मंत्री मंगल पांडे ने कहा है कि लोग बेवजह अपने घरों से ना निकले. भीड़ भाड़ वाले इलाकों में ना जाए, बेवजह यात्रा ना करें. स्वास्थ्य मंत्री इस दौरान इन्होंने एक अहम जानकारी भी दी. उन्होंने कहा कि कोविड के बढ़ते संख्या को देखते हुए स्वास्थ्य विभाग के स्वास्थ्यकर्मी और पदाधिकारियों की छुट्टियां रद्द कर दी गई है.
संजय कुमार मुनचुन की रिपोर्ट